Hindi, asked by sharmaayush7777, 1 year ago

स्कूल जाते हुए बच्चों को देखकर काम पर जाते कुछ श्रमिक बच्चों के बीच हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
9

रोशन: ईरान, वो देखो छोटे-छोटे बच्चों को जो स्कूल जाने की बजाए होटल मैं काम कर रहे है और शिक्षा नहीं मिल रही है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसे क्या कहा जाता है?

ईरान:इसे बाल श्रम कहा जाता है।

रोशन: ओह! यह सभी देशों की एक आम स्थिति है।

ईरान: यह भारत में अधिकतर आम है।

रोशन: बड़े-बड़े लोग गांव से छोटे बच्चों को ले आते और उनसे दुकानों और होटल मैं काम करवाते है।

ईरान: ये तो गलत बात है, रोशन है ना..


Similar questions