India Languages, asked by rajesh5687, 9 months ago

स्कूल की आधी छुट्टी में तुम क्या क्या करते हो चित्र देखकर एक अनुच्छेद लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by yassersayeed
2

मध्यांतर छुट्‌टी का समय स्कूल अवधि के लगभग बीच में होता है । इसका उद्देश्य अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अपने मानसिक और शारीरिक रूप से पुन: तरोताजा करने के लिए कुछ समय प्रदान करना है ।

  • कभी-कभी मध्यान्तर की छुट्‌टी होने से पूर्व विद्यार्थी ऊबने लगते है । वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते । वे अध्यापक की बातों को ठीक से समझ नहीं पाते । वे पढाई से उकता जाते हैं । ऐसी अवस्था में वे बड़ी बेसब्री से मध्यातर छुट्टी की प्रतीक्षा करते हैं ।
  • कुछ शरारती लड़के स्कूल के चपरासी के पास जाकर उसे समय से पहले ही घंटी बजाने का अनुरोध करते हैं । इन सबसे लात होता है कि मध्यांतर छुट्‌टी की बड़ी जरूरत होती है|
  • कक्षा से निकलने के बाद विद्यार्थी अपने-अपने ढंग से आराम करते हैं । अमीर परिवार के बालक माता-पिता द्वारा भेजी गई मिठाई, फल या दूध आदि खाते-पीते हैं । सामान्य परिवारों के बालक फेरी वालों से कुछ वस्तुएं खरीद कर खाते हैं ।
  • मध्यांतर की छुट्टी के समय अनेक फेरीवाले स्कूल के बाहर आ जाते हैं । निर्धन विद्यार्थी सामान्यतया अपने-अपने घर से खाने-पीने की चीजे ले आते हैं, जिन्हें वे कक्षा में ही बैठकर खा लेते हैं ।
  • अपनी भूख मिटाकर बालक छोटे-छोटे समूहो मे बट जाते हैं और आपस में अनेक प्रकार के विषयों पर बातचीत करते हैं । अकसर उनकी बातों का विषय कोई ऐसा अध्यापक होता है, जिसे वे पसन्द नहीं करते ।
  • कभी-कभी वे अपनी कक्षा के कुख्यात या शरारती बालक के क्रियाकलापों पर बात करते हैं । निचली कक्षाओं के बालक खेल के मैदान फुटबाल या अन्य कोई खेल खेलते हैं । अधिकांशतया वे इस समय हंसते हैं और अपने आप को प्रसन्न करते हैं ।

जैसे मध्यांतर छुट्टी के समाप्त होने की घंटी बजती है, विद्यार्थियो की हंसी गायब हो जाती है । वे पुन: गम्भीर हो जाते है । वे अपनी-अपनी कक्षओं की ओर दौड़ पडते हैं, ताकि उन्हे देर न हो जायें ।

Answered by msbhukal001
0

write a letter to school ki half day holiday requests

Similar questions