Hindi, asked by SachinGupta01, 2 months ago

स्कूल के खेल सामग्री को पूरा करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें I​

Answers

Answered by TheMoonlìghtPhoenix
17

Answer:

Explanation:

सेवा में,

कर्म विद्यालय,

दिनांक - 12 अप्रैल 2020

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदया,

सविनय निवेतन ये है मैं रेखा, आपके विद्यालय की मैं दसवीं कक्षा की छात्रा हूं। यह पत्र हमारे स्कूल में खेल के सामानों की कमी के कारण लिखा जा रहा है जो छात्रों के लिए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल बना रहा है।कुल मिलाकर हमारे पास केवल 6 गुणवत्ता वाले क्रिकेट बैट हैं, और प्रतियोगिता के उद्देश्य के लिए 17 छात्र हैं। हमारे पास कुल 10 छात्रों में से 8 टेनिस बॉल और 3 जोड़ी रैकेट हैं, जो परिस्थितियों का सामना करने के लिए काफी कठिन है।

हमें जल्द से जल्द खेल सामग्री की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जब अगला टूर्नामेंट या प्रतियोगिता हो, तो हम अपने आप को खेल की वस्तुओं के ढेर में दोष दिए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।खेल परिषद के धर्मनिरपेक्ष होने के नाते, आपको इस पत्र को स्वीकृत करने के बाद हमें उन चीजों को भेजना होगा जिनकी हमें आवश्यकता है।

छात्र, सचिव, खेल परिषद,

रेखा |

Answered by xXMarziyaXx
2

{\huge{\bold{\underline{Answer:-}}}}

परीक्षा भवन

क ख ग नगर ।

दिनांक 2 अगस्त 2016

सेवा मे ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

च छ ज विद्यालय

ट ठ ड नगर ।

विषय - खेल सामग्री मँगवाने हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आप के विद्यालय की 10वीं ब का छात्र हूँ । साथ ही विद्यालय का खेल सचिव भी हूँ । हमारे विद्यालय में खेल सामग्रियों का नितांत अभाव है जिससे विद्यार्थियों को अभ्यास मे मुश्किल का सामना करना पडता है ।अगले माह से अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताएँ भी प्रारंभ होने वाली हैं ।

अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय मे आवश्यक खेल सामग्री अतिशीघ्र मँगवाने का कष्ट करें। इससे न केवल हमारा विद्यालय जीत हासिल करेगा अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन होगा ।

सधन्यवाद ।

भववदीय

क्ष त्र ज्ञ ।

Similar questions