स्कूल की सफाई हेतु सुझाव देते हुए मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें
Answers
मुख्याध्यापक, ……………………………….
………………………………………………….
विषय : विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा के लिए निवेदन
महोदय,
जैसा कि आप जानते हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छ भारत की मुहीम छेड़ी है | इस अभियान के तहत 2019 तक भारत को गंदगी से पूरी तरह मुक्त करना है | देश भर में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह है |
स्कूल की सफाई हेतु सुझाव देते हुए मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र
दिनांक — 03 अक्टूबर 2019
सेवा में,
श्रीमान मुख्याध्यापक,
आदर्श विद्यालय,
रायपुर (मध्यप्रदेश)
प्रधानाचार्य महोदय
मैं कक्षा 9 का विद्यार्थी हूँ, मेरा नाम अवनीश कुमार है। मै स्कूल में सफाई के संबंध में कुछ सुझाव देना चाहता हूं। कृपया मेरे सुझावों पर गौर करें। हमारे विद्यालय में कचरे की पर्याप्त पेटियों का अभाव है। बहुत कम जगहों पर कचरा पेटी है। मेरा सुझाव है हर मंजिल पर सीढ़ियों के पास कोने में और हर कक्षा रूम में कचरा पेटी रखी जाए, ताकि विद्यार्थी कचरा पेटी पास होने के कारण कचरा इधर-उधर न फेंके। पानी की मशीन ऐसी जगह पर रखी जाए जिससे मशीन से गिरने वाला पानी नाली में जाता रहे। पानी की मशीन बालकनी में रखी हुई है और मशीन से पानी गिरकर बैठकर आसपास की जगह को गीला करता है। कृपया मेरे सुझावों पर ध्यान दें।
धन्यवाद,
आज्ञाकारी छात्र,
अवनीश कुमार
कक्षा — 9ब,
आदर्श विद्यालय