Hindi, asked by siya12313, 6 months ago

स्कूल की तरफ से क्रिसमस डे का सूचना पत्र तैयार कीजिये

answer me fast as u can plzzz humble request​​

Answers

Answered by bhartichovatiya167
1

Answer:

बुधवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए। वहीं सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा

माउंट लिट्रा स्कूल में प्रधानाचार्य अभिषेक मजूमदार ने बच्चों को प्रभूयीशू के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया। बच्चों ने भी प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किये। विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया। मैनेजर दीपक गुप्ता ने सभी का आभार जताया। किड्स केयर स्कूल माधोपुरी प्रभू यीशू का जन्मदिवस मनाया गया। बच्चों और शिक्षकों ने आकर्षक झांकिया सजाई। प्रभू यीशू के जन्मदिवस पर आधारित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने प्रभू यीशू के जीवन पर कई रोचक प्रसंगों की जानकारी बच्चों को दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति वार्ष्णेय ने कहा कि प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। इस दौरान रीना राघव, कनक शुक्ला, ज्योति चौहान, रुचि कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

Similar questions
Math, 6 months ago