Hindi, asked by mytraininc4, 5 months ago

स्कूल खुलना चाहिए या नहीं इस विषय पर आपके और आपके मित्र के बीच में संवाद लिखें​ ​

Answers

Answered by shaziafaisalshamsi14
4

गीता - कैसी हो तुम रानी ?

रानी - अच्छी हूं तुम बताओ |

गीता - मैं भी अच्छी हूं और क्या हाल-चाल चल रहे हैं |

रानी - कुछ नहीं !

गीता - अच्छा यह बताओ रानी स्कूल खुलेंगे या नहीं ? और वैसे भी लोगों की संख्या बढ़ रही है इतना कोरोनावायरस फैल गया है |

रानी - शायद नहीं खुलेंगे हां शायद पर बूटी बच्चों के स्कूल खुल सकते हैं हां इतना तो पता है कि छोटे बच्चों के नहीं खुलेगी बड़े बच्चों की खुलेगी वह भी सिर्फ बोर्ड के बच्चों के |

गीता - अच्छा

रानी - हां और इस बार ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है | कुछ बच्चों को तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है |

गीता - हां बात तो तुम सही कह रही हो और हां ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने बच्चे गेम चालू करके बैठ जाते हैं और पढ़ाई पढ़ाई कुछ करते ही नहीं |

रानी - बात तो तुम सही कह रही हो |

गीता - हां अच्छा चलो मैं चलती हूं खाने को देर हो रही है |

रानी - हां चलो ठीक है बाद में फुर्सत से बैठ कर बात करेंगे |

its the answer.....

Similar questions