Hindi, asked by dahiyasushil493, 8 months ago

स्कूल खुलने पर दो मित्रों में संवाद ​

Answers

Answered by Anonymous
3

मित्र1:आज दिन कैसा रहा तुम्हारा स्कूल में  

मित्र2: बहुत अच्छा रहा तुम बताओ?

मित्र1: सुबह हम लेट हो गए थे साथ स्कूल जा नहीं पाए|

मित्र2: कल साथ स्कूल जाएंगे |  

मित्र1: मुझे नए स्कूल की एक बात बहुत अच्छी लगी विद्यालय का प्रवेशोत्सव बहुत अच्छा है |  

मित्र2: सही कह रहे हो , मुझे भी बहुत अच्छा लगा |

मित्र1: प्रवेश करते ही सामने अच्छी-अच्छी बाते लिखी है, जिसे पढ़ कर मन खुश हो जाता है |

मित्र2: गेट पर दो अंकल भी हमेशा रहते है, सब की तलाशी लेते है कोई गलत सामान तो स्कूल लेकर नहीं आ रहा है |  

मित्र1: यह सबसे अच्छा है , इससे कोई स्कूल में कोई गलत सामान नहीं लेकर आएगा और गलत काम भी नहीं होगा |

मित्र2: नया स्कूल बहुत अच्छा है |

Similar questions