स्कूल में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य को पत्र लिखें
Answers
Answer:
answer is below hope it helps if it does please mark it as brainliest ❤️
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्य
सैंट मैरी पब्लिक स्कूल
वसंत विहार
नई दिल्ली-110057
विषय : विद्यालय में अनुपस्थिति पर प्रधानाचार्य को पत्र
महोदय,
मै क्षमा प्रार्थी हूँ कि मै दिनांक 14 एवं 15 अगस्त को अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं हो सका। क्योंकि मेरे पिताजी शहर से बाहर गए हुए थे और मेरी माताजी अचानक आये तेज बुखार के कारण बीमार हो गयी थी।
घर पर उनकी देख-भल के लिए कोई नही था। मै आपको पहले से इस विषय में सूचित करने की स्थिति में नहीं था।
अतः मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अनूप त्रिपाठी
कक्षा 8 'अ '
दिनांक : 14 से 15 अगस्त रोल नं - 27
स्कूल में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य को पत्र
Explanation:
सेवा में,
गीता पब्लिक स्कूल,
ज्वाला हेड़ी,
नई दिल्ली 110095
विषय: स्कूल में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरी दादी जी की मृत्यु हो जाने के कारण हम सबको कल गांव जाना है जिस वजह से मैं विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगी। कृपा मुझे 2 दिनों का अवकाश देने की कृपा करे।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आज्ञाकारिणी शिष्या
रेखा झा
कक्षा 8वी
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409