स्कूल में हो रही प्रार्थना सभा के दृश्य का वर्णन करें
अगर आपको उत्तर आता है तभी उत्तर दे वरना ना दे
Answers
Answered by
26
दैनिक प्रार्थना सभा के आयोजन का प्रारूप
o ईश वंदना
o देशभक्ति गान
o प्रतिज्ञा
o दैनिक समाचार
o आज का विचार
o सामान्य ज्ञान (छात्रों द्वारा दो या तीन प्रश्न)
o वैकल्पिक क्रियाकलाप (साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार)
o राष्ट्रीय गान
o छात्रों के स्वच्छता की जांच
o अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए पंक्तिबद्ध प्रस्थान
साप्ताहिक कैलेंडर का प्रारूप
सोमवार मंगलवार बुधवार गुरूवार शुक्रवार शनिवार
प्रेरक प्रसंग (अध्यापक / अध्यापिका द्वारा) कहानी
(बच्चों द्वारा) प्रेरक प्रसंग
(समुदाय के सदस्य / सदस्या द्वारा) कविता
(बच्चों द्वारा) कहानी
(अध्यापक / अध्यापिका द्वारा) सामूहिक व्यायाम
प्रार्थना सभा के सुचारु रुप से संचालन हेतु विद्यालय की परिस्थितियों के अनुरूप वहाँ के छात्रों को सदन में विभाजित करते हुए उनसे सहयोग लिया जा सकता है, क्योंकि किसी भी विद्यालय में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के सफल संचालन हेतु छात्र-छात्राओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसप्रकार हम यह कह सकते है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ्य रखने का एक साधन प्रार्थना सभा भी हो सकता है, जो उनमें सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन की भावना तथा मेल-जोल जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक हो सकता है।
o ईश वंदना
o देशभक्ति गान
o प्रतिज्ञा
o दैनिक समाचार
o आज का विचार
o सामान्य ज्ञान (छात्रों द्वारा दो या तीन प्रश्न)
o वैकल्पिक क्रियाकलाप (साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार)
o राष्ट्रीय गान
o छात्रों के स्वच्छता की जांच
o अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए पंक्तिबद्ध प्रस्थान
साप्ताहिक कैलेंडर का प्रारूप
सोमवार मंगलवार बुधवार गुरूवार शुक्रवार शनिवार
प्रेरक प्रसंग (अध्यापक / अध्यापिका द्वारा) कहानी
(बच्चों द्वारा) प्रेरक प्रसंग
(समुदाय के सदस्य / सदस्या द्वारा) कविता
(बच्चों द्वारा) कहानी
(अध्यापक / अध्यापिका द्वारा) सामूहिक व्यायाम
प्रार्थना सभा के सुचारु रुप से संचालन हेतु विद्यालय की परिस्थितियों के अनुरूप वहाँ के छात्रों को सदन में विभाजित करते हुए उनसे सहयोग लिया जा सकता है, क्योंकि किसी भी विद्यालय में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के सफल संचालन हेतु छात्र-छात्राओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसप्रकार हम यह कह सकते है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ्य रखने का एक साधन प्रार्थना सभा भी हो सकता है, जो उनमें सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन की भावना तथा मेल-जोल जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक हो सकता है।
Similar questions