Hindi, asked by oshin7597, 11 months ago

स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा की समुचित व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध करते हेतु प्रधानाचार्य को पत्र

Answers

Answered by Hansika4871
7

राम कदम,

अमनोरा अपार्टमेंट,

आ,१०१०,

कांदिवली पश्चिम।

प्रति,

प्रधानाचार्य,

महर्षि विद्यालय,

अंधेरी पूर्व।

विषय: कंप्यूटर शिक्षा के लिए संगणक व्यवस्था पत्र।

माननीय महोदय,

में राम कदम, इयात्ता पाचवी ब में पढ़ने वाला विद्यार्थी हूं। में चौथी कक्षा से उत्तीर्ण होने के बाद पचवी कक्षा में हमें कंप्यूटर की पढ़ाई है यह मुझे समझ में आया। प्रैक्टिकल के वक़्त संगणक बहोत कम पड़ते है और उचित प्रकार से पढ़ाई हो नहीं पाती। इसी लिए में आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि आप किमान ३० संगणक की व्यवस्था करे ताकि पढ़ाई में कोई भेदभाव और अंतर ना पड़े। आपके समय के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

राम कदम।

Similar questions