Hindi, asked by anshikadhiman71, 1 month ago

स्कूल म कोविद से बचने के लिए इंतजाम करने के लिए पार्थना पत्र्र

Answers

Answered by perfectammu95
1

Answer:

सेवा मे,

प्रधानाचार्य जी,

क ख ग स्कूल,

नई दिल्ली,

विषय - स्कूल मे कोविड से बचने इंतजाम करने लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै आपके स्कूल मे कक्षा 7 का छात्र हूँ। जैसा की आप जानते है कि कोविड के कारण हमे सोशल डिस्टेंसिंग जिसका मतलब अपने घर के बाहर न आना, अपने और दूसरे लोगों के बीच जगह बनाए रखना है। सामाजिक दूरी का अभ्यास करना शामिल हैं, स्कूल में भी हम सबको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए :-

- अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर पर रहें

- समूहों में इकट्ठा न हों

- भीड़ भरे स्थानों से बाहर रहें और सामूहिक समारोहों से बचें।

हमारे लिए सुरक्षित रहने के लिए इस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है। कृपया लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अनुरोध करते हुए एक रचनात्मक पोस्टर बनाएं।

पोस्टर अपने शिक्षक से साझा करें। सबसे श्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर मान्यता दी जाएगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

Similar questions