Social Sciences, asked by amrutapa27gemilcom, 2 months ago

स्कूल में सुरक्षा के लिए कोई तीन उपाय​

Answers

Answered by raskeshpatel7138
0

Answer:

स्कूल का सुरक्षातंत्र होता है। जिसमें सुरक्षा उपाय, सुरक्षित निकास, सुरक्षा की वस्तुएं, विशेषज्ञ और खास नंबर शामिल हैं। अपने बच्चे के स्कूल जाकर इनकी जानकारी लें। अगर आपको कोई कमी लगती है तो स्कूल को इसमें सुधार करने की ताकीद करें। थोड़े दिन बाद जाकर इस पर हुए अमल की जानकारी लें।

Answered by shravani723
0

Answer:

• हर स्कूल का सुरक्षातंत्र होता है। जिसमें सुरक्षा उपाय, सुरक्षित निकास, सुरक्षा की वस्तुएं, विशेषज्ञ और खास नंबर शामिल हैं।

• ऐसे मौके जब स्कूल और छात्रों को विषम परिस्थितियों में तुरंत फैसले लेने पड़े, कह कर नहीं आते। अपने बच्चे के स्कूल में जाकर उन्हें कहे कि वे ऐसे मॉक (प्रयोगात्मक) घटनाएं स्कूल में करें जिससे स्कूल की तैयारी की परीक्षा हो सके। साथ ही बच्चे भी इसके लिए तैयार रहें।

• अपने बच्चे को सुरक्षा उपायों से परिचित करवाएं : अगर आपके बच्चे के स्कूल में जरूरत के मुताबिक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं तो अपने बच्चे को अपने साथ ले जाकर कुछ जरूरी जगहें और उपाय समझाएं।

Explanation:

Hope it will help you.

please mark it as brainliest.

Similar questions