स्कूलों में शिक्षा पर दो महिलाओं के बीच संवाद
Please give reply as soon as you can...
Answers
Answered by
5
Answer:
स्कूल शिक्षा संवाद में अभिभावकों से चर्चा
महादेव/सुंदरनगर (मंडी)। राजकीय माध्यमिक पाठशाला महादेव में बुधवार को स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावकों और अध्यापकों में पांच महीने में बच्चों ने क्या पाया और क्या खोया, इस पर चर्चा की गई। वहीं, बच्चों के सर्वांगीण विकास और पढ़ाई पर जोर और पाठशाला के बेहतरी के लिए आने वाले समय में क्या कार्य किए जाएं, इस पर बातचीत की गई। सीसे स्कूल महादेव के प्रधानाचार्य कृष्ण चंद ने सभी जागरूक अभिभावकों का बैठक में आने पर आभार जताते हुए आज के दिन के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान भूप सिंह, सदस्य तथा जिला मंडी राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान अश्वनी गुलेरिया भी उपस्थित रहे।
Similar questions