Hindi, asked by VedankMishra, 9 months ago

स्कूल में देर से आने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें​

Answers

Answered by dneha7380
3

Explanation:

please Mark as brain list plzzzz follow me

Attachments:
Answered by karankirat345
10

\color{green}\large\underline{\underline{Hello...}}

\color{red}\large\underline{\underline{Question:}}

स्कूल में देर से आने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें।

\color{blue}\large\underline{\underline{Answer:}}

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

-------- स्कूल,

नई दिल्ली।

दिनांक - २० अगस्त २०२०

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि में आपके स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ती हूं। मै विद्यालय में देर से आई थी जिसके कारण मेरी अध्यापिका ने मुझे कक्षा में बैठने से मना कर दिया। मेरे देर से आने का कारण यह था कि बारिश की वजह से सड़क पर एक वृक्ष टूट कर गिर गया था जिसके कारण जाम लग गया था।

हम भी उसी जाम में फंस गए थे। इस लिए मुझे कक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। मैं वादा करती हूं कि आगे से कभी भी देर से नहीं आऊंगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

---------।

\color{magenta}\large\boxed{\boxed{Be... Brainly...!!!}}

Similar questions