स्कूल में वार्षिकोत्सव की तैयारियां चल रही है इसी को लेकर दो विद्यार्थियों के माध्यम वार्तालाप को संवाद शैली में लिखिए। plz tell me it's urgent
Answers
Answer:
सोहन : अरे रोहन!तुम्हें पता है हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव की तैयारियां चल रही है।
रोहन : दो दिन पूर्व ही हमारी कक्षा अध्यापिका ने बताया था कि हमारे विद्यालय में वार्षिकोत्सव होने वाला है।
सोहन:तुम तो अपनी कक्षा के मॉनिटर हो, तो तुम्हें क्या कार्य दिया है कक्षा अध्यापिका ने।
रोहन: कुछ विशेष नहीं, हमारी कक्षा "अंधेर नगरी चौपट राजा" नाम का नाटक कर रही है और मुझे उस में मूर्ख राजा का पात्र करना है।
सोहन:अरे यह तो बहुत दिलचस्प होगा।
तो तुम मूर्ख राजा बनने वाले हो मैं सबको बताऊंगा।
रोहन:नहीं नहीं सब को ना बताना ,क्या पता अभी कक्षा अध्यापिका पात्र बदल भी सकती है, अभी तो अभ्यास ही चल रहा है।
सोहन:अच्छा।
रोहन:और वैसे भी अगर तुम सबको बता दोगे तो सबका आनंद खराब हो जाएगा।
सोहन:ठीक है ,ठीक है ,नहीं बताऊंगा।
रोहन:तुम बताओ तुम्हारी कक्षा की ओर से क्या कार्यक्रम होने वाला है?
सोहन: हमारी कक्षा तो एक समूह गान प्रस्तुत करने जा रही है तो मैं समूह गान में ही भाग लूंगा।
रोहन:अच्छा ,अब चलो। हमें कार्यक्रम की तैयारी में भी तो जाना है चलो चलें।