Hindi, asked by Biveksubba, 1 month ago

स्कूल से चार दिनों की छुट्टी माँगने के लिए प्रधानाचार्य के लिए एक आवदेन
पत्र लाना।​

Answers

Answered by aishwarya199750
0

Answer:

रक्षा विहार,

क्र. 8/बी, ओडिशा

दिनांक: 17 जून। 2021

सेवा में,

प्रधानाचार्यजी,

आर्मी पब्लिक स्कूल,

उड़ीसा

महोदय,

सविनय निवेदन है कि पिछले दो दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बार-बार बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। अतः आपसे प्रार्थना है कि दिनांक 17 जून 2021 से 20जून 2021 तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्या,

ऐश्वर्या सामल

कक्षा -8

Similar questions