स्कूल से नाम कटवाने के लिए पत्र
Answers
Answer:
answere
Explanation:
mark me as brainlist
स्कूल से नाम कटवाने के लिए पत्र।
दिनाँक : 23/5/2023
सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
माउंट व्यू पब्लिक स्कूल,
शिमला
विषय : स्कूल से नाम कटवाले हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं कक्षा आठ बा का छात्र हूँ। मेरे पिता एक सरकारी विभाग में क्लर्क हैं। उनका तबादला शिमला से बिलासपुर हो गया है। इस कारण हम सभी को सपरिवार बिलासपुर में स्थानांतरित होना पड़ रहा है। अतः महोदय से अनुरोध है कि विद्यालय से मेरे नाम काटकर मुझे लिविंग सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। नए शहर में नए विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। कृपया मुझे 3 दिनों में लिविंग सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें क्योंकि 3 दिन बाद हम सभी सपरिवार दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाएंगे।
धन्यवाद
प्रार्थी
राकेश कुमार
कक्षा 8 - ब
अनुक्रमांक 40
माउंट व्यू पब्लिक स्कूल
शिमला
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/26386452
7 दिनों के अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखें।
https://brainly.in/question/55428568
अपने मौसी के शादी में जाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य से 4 दिनों के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।