Hindi, asked by vs192696, 8 months ago

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम मुख्यतः कितने प्रकार का होता है​

Answers

Answered by azadali7830093539
1

Answer:

3

Explanation:

annual day

sports Day teachers day

children day

hope this will help you

Answered by franktheruler
0

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के निम्नलिखित प्रकार होते है

  1. स्वास्थ्य सेवा प्रावधान :
  • स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य देखभाल ,रेफरल : एनीमिया, सामान्य स्वास्थ्य , पोषण की स्थिति का आकलन , दांतो की जांच , शारीरिक विकलांगता, हृदय दोष, तथा व्यवहार समस्याएं आदि की जांच का समावेश होता है।
  • 2. सूक्ष्म पोषक ( विटामिन तथा IFA) प्रबंधन : आयरन फोलिक गोलियों की साप्ताहिक देखरेख व वितरण के संदर्भ में शिक्षा।
  • 3. स्कूलों में स्वास्थ्य को बढ़ावा : स्कूलों में योग, शारीरिक स्वास्थ्य व शिक्षा के नियमित अभ्यास का कार्यक्रम ।

  • स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम ग्रामीण के स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक कार्यक्रम है जो आवश्यक है तथा देश भर में आबादी के लिए प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रीन स्वास्थ्य मिशन की दृष्टि को पूर्ण करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • यह कार्यक्रम सुरक्षित पेय जल, स्वच्छता, सफाई, पोषण, लिंग तथा सामाजिक सरोकार की ही तरह स्वास्थ्य के निर्धारक साथ जिले में विकेन्द्रीकृत प्रबंधन के माध्यम से प्रभावी एकीकरण पर केन्द्रित है।

#SPJ2

Similar questions