ग़ौस के नियम से किस भौतिक राशि का मान
Answers
Answer:
गाउस का नियम (Gauss's Theorem)
इस नियमानुसार, किसी काल्पनिक बंद सतह (Imaginary Closed Surface) में कुल विद्युत फ्लक्स (Electric Flux) की मात्रा उस बंद सतह में स्थित सभी आवेशों (Charge) के बीज गणितीय योग के बराबर होती है।
Answer:
भौतिकी में गाउस का नियम (Gauss’s Law) वह नियम है जो विद्युत आवेश के वितरण एवं उनके कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र में संबंध स्थापित करता है। इस नियम के अनुसार, इस नियम का प्रतिपादन सन् 1835 में कार्ल फ्रेडरिक गाउस (Carl Friedrich Gauss) ने किया था किन्तु इसका प्रकाशन सन् 1837 तक नहीं कर सके। यह नियम मैक्सवेल के चार समीकरणों में से एक है। गाउस का नियम, कूलाम्ब के नियम से निष्पादित (Derive) किया जा सकता है। (इसका उलटा भी सत्य है – कुलाम्ब का नियम, गाउस के नियम से निकाला जा सकता है।) तो चलिए जानते हैं Gauss Ka Niyam के बारे में।