Hindi, asked by giridharb2934, 11 months ago

सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दैनिक जागरण के संपादक को एक पत्र लिखिए I

Answers

Answered by PravinRatta
14

सड़क पर बढ़ती दुर्घटना हेतु संपादक को पत्र इस प्रकार लिखें

संपादक,

दैनिक जागरण,

पटना

15 जनवरी, 2020

विषय - सड़क पर बढ़ती दुर्घटना के संबंध में

महोदय,

मैं बहुत हूं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का नागरिक हूं तथा शहर में बढ़ते सड़क दुर्घटना के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के नाते काफी चिंतित हूं।

हमारे शहर में सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है। हर वर्ष आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। इन दुर्घटना में ना सिर्फ लोग घायल हो रहे हैं किन्तु कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। इन घटना के पीछे कई चीजें जिम्मेदार हैं। जैसे सड़क का खराब होना तथा राहगीरों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करना। शहर के पुलिस को इसके प्रति सख्ती दिखानी चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से इस मुद्दे पर प्रकाश डालें तथा सरकार और जनता का ध्यान आकर्षित करें।

आपका विश्वासी,

रमेश राज,

गांधी कॉलोनी,

पटना

Answered by FarahatTabassum
0

Answer:

सेवा में,

प्रभात खबर, कोलकाता

विषय-- महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए ।

महोदय,

मैं आपके दैनिक पत्र प्रभात खबर की ओर से महंगाई

को लेकर अपनी चिंता प्रकट करने जा रही हूं। ताकि

मेरी बात से लोग जागरूक होकर महंगाई के खिलाफ

आवाज उठाएं। मैं एक समाज सेविका हूं। मैं अक्सर

ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हूं जहां पर लोग आलू से ही गुजारा कर लेते हैं। मगर कुछ महीनों से आलू के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि अब वह गरीब जो आलू को ही मांस, मछली और हरी सब्जी समझकर खाते थे। अब वह महंगाई के इस दौर में मर ही जाएंगे

आलू बाकी के घरों की भी जरूरत है क्योंकि आलू सब सब्जियों में आकर सब्जियों के खालीपन को दूर करती है। इसके अलावा बैंगन, भिंडी के दाम में महंगाई बढ़ती भी है और घट भी जाते हैं।

इसलिए मैं गृह मंत्रालय से यह अनुरोध करती हूं कि इस बढ़ती समस्या की ओर अपना ध्यान आकर्षित करें। ताकि लोग भरपेट एक समय खा सके और अपना गुजारा कर सके।

अर्पिता बंसल समाज सेविका।

Similar questions