Hindi, asked by tajindersinghdeol18, 5 months ago

सड़क परिवहन नियमों की उपेक्षा करने वालों के प्रति पुलिस के ढीले-ढाले रवैए के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखो।​

Answers

Answered by Sauron
50

पत्र लेखन : औपचारिक पत्र

\rule{300}{1.5}

उत्तर :

कोरेगांव पार्क,

पुणे।

दिनांक : 9 जनवरी 2021

सेवा में,

संपादक,

महाराष्ट्र टाइम्स,

पुणे।

विषय : सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति पुलिस के ढीले - ढाले रवैए के संदर्भ में।

महोदय,

मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से सरकार तथा अन्य अधिकारियों का ध्यान पुलिस की तरफ करना चाहता हूं। जो सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों की तरफ दुर्लक्ष करके उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते हुए दिखाई देते हैं। विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आप अपने समाचार पत्र में इस पत्र को स्थान देंगे।

जीवन में हर जगह नियमों का पालन करने से सभी का जीवन होता है तथा कोई परेशानी या मुसीबत का सामना करना नहीं पड़ता है। वैसे ही सड़क परिवहन नियम जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं जिनका पालन करने से व्यक्ति ना कि स्वयं बल्कि अन्य व्यक्तियों के लिए भी सुरक्षाजनक है। पुलिस का कर्तव्य है कि सभी जगह पर नियमों का पालन हो जाना चाहिए। जैसे बिना हेलमेट वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना इत्यादि। इन सभी समस्याओं के लिए पुलिस का काम है इन को रोकना।

महोदय, पुलिस की लापरवाही की वजह से 'कोरेगांव पार्क' में दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है सड़क पर रोड क्रॉस करते हुए बच्चे सीनियर सिटीजन को मुसीबतें हो रही है। इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संदर्भित अधिकारीयों को मैंने पत्र लिखे है परंतु इस विषय में कोई कार्यवाही हुई नहीं है।

अतः आपसे अनुरोध है आप के समाचार पत्र में यह पत्र प्रकाशित करें ताकि सरकारी अधिकारी इस विषय पर ध्यान देकर और कोई उपाय निकाले।

धन्यवाद,

भवदीय,

ऋत्विज खुराना ।

Answered by xxxmysterxxx
33

Answer:

ऐसे वाहन चालक जो यातायात के सभी नियमों का पालन करते हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए। मेरा जनता से अनुरोध है कि ऐसे वाहन चालकों के वाहन नंबर नोट करके पुलिस को देने की कष्ट करें जो सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करते हैं। धन्यवाद

Similar questions