Science, asked by tejal7028, 1 year ago

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-कौन सी हैं ?

Answers

Answered by nikitasingh79
48

उत्तर :  

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ निम्न प्रकार से हैं :  

१.वायु द्वारा :  

उदाहरण : साधारण जुकाम, निमोनिया तथा ट्यूबरक्लोसिस । ऐसे रोग लाने फैलाने वाले रोगाणु वायु के द्वारा फैलते हैं।समीप खड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति सांस में इन रोगाणु को ले सकता है और रोगाणुओं को नया संक्रमण प्रारंभ करने का अवसर मिल जाता है।

२.जल द्वारा :  

उदाहरण हैजा, अमीबिआसिस । संक्रमण रोग जल के द्वारा भी फैल सकते हैं।इन बीमारियों से पीड़ित किसी व्यक्ति का मल समीप में रहने वाले लोगों द्वारा प्रयुक्त पानी के जल के साथ मिल जाता है। और यह जल समीप में रहने वाले लोगों पीते हैं तो उनमें इस रोग के  रोगाणु प्रवेश कर जाते हैं और रोग उत्पन्न हो जाता है।

३.लैंगिक संपर्क द्वारा :  

जब दो व्यक्ति शारीरिक रूप से लैंगिक क्रियाओं में एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तो सूक्ष्म जीवीय रोग संक्रमित व्यक्ति से दूसरे तक पहुंच जाते हैं। उदाहरण सिफीलिस ,गोनोरिया , एड्स।

४.रोगवाहकों  द्वारा :  

अनेक प्राणी जो हमारे साथ रहते हैं लोगों के वाहक हो सकते हैं। मच्छर (एनोफिलीस) मलेरिया नामक रोग के वाहक है। संक्रमित कुत्ता ,बंदर , नेवला आदि जंतु रेबीज़ फैलाते  हैं । उनकी लार से यह रोग फैलता है।

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions