संक्रामक रोग किसे कहते हैं ?
Answers
Answered by
21
☺❤☺
_________________________________________
▶संक्रामक बीमारियाँ रोगाणुओं से होती हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्पर्क से फैलते हैं। कुछ और रोग (जैसे कि टेटनस) रोगाणु-जनित है पर एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलते। परम्परा से ऐसे रोगों को भी संक्रामक कहा जाता है। संक्रमण रोग के कारणों में बैक्टीरिया, वायरस, फफूँद और सूक्ष्म परजीवी (जैसे मलेरिया या फाइलेरिया रोग के परजीवी) शामिल होते हैं। जन्तु बाधा शब्द बड़े पर जीवियाँ जैसे - कीड़ों और कृमि के लिए इस्तेमाल होता है - जो कि शरीर के अन्दर या बाहर रहते हैं।
_________________________________________
❣️❣️❣️❣️
Attachments:
Answered by
6
Answer:
RAM RAM JII
संक्रामक बीमारियाँ रोगाणुओं से होती हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्पर्क से फैलते हैं। कुछ और रोग (जैसे कि टेटनस) रोगाणु-जनित है पर एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलते। परम्परा से ऐसे रोगों को भी संक्रामक कहा जाता है। संक्रमण रोग के कारणों में बैक्टीरिया, वायरस, फफूँद और सूक्ष्म परजीवी (जैसे मलेरिया या फाइलेरिया रोग के परजीवी) शामिल होते हैं। जन्तु बाधा शब्द बड़े पर जीवियाँ जैसे - कीड़ों और कृमि के लिए इस्तेमाल होता है - जो कि शरीर के अन्दर या बाहर रहते हैं।
JAI SHRI RAM
Similar questions