Hindi, asked by padmaja1974, 5 months ago

संक्रांति के त्योहार पर दो मित्रों की बातचीत को संवाद रूप में लिखि​

Answers

Answered by Freefireharsh
2

मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है , इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है।

मकर संक्रान्ति

Site-Kumbhamela.jpg

प्रयाग में मकर संक्रान्ति के अवसर पर माघन-मेले का एक दृश्य

आधिकारिक नाम

खिचड़ी, पोंगल

अनुयायी

हिन्दू,नेपाली भारतीय, प्रवासी भारतीय व नेपाली

प्रकार

हिन्दू

तिथि

पौष मास में सूर्य के मकर राशि में आने पर

तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं, यह भ्रान्ति है कि उत्तरायण भी इसी दिन होता है। किन्तु मकर संक्रान्ति उत्तरायण से भिन्न है।

Similar questions