Hindi, asked by kmtneelu, 3 months ago

से क्रिया
1.
कारक की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।​

Answers

Answered by yashraj590
1

Answer:

कारक की परिभाषा, भेद, उदाहरण Karak in Hindi VYAKARAN

कारक की परिभाषा

कारक ऐसे शब्दों को कहते हैं जो क्रिया के करने से होते हैं। उदाहरण के तौर पर वाक्य “राम को वनवास जाना था” को देखा जा सकता है। इस वाक्य में यह देखा जा सकता है कि राम कर्ता हैं और जाना क्रिया, लेकिन क्रिया एवं करता को मिलाने वाला “को” है। इस वाक्य में “को” कारक है।

कारक के अन्य उदाहरण

रावण ने सीता का अपहरण कर लिया था।

प्रतीक ने पत्र लिखा।

सुनीता ने खाना खा लिया।

सुरेश को घूमने जाना है।

ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी।

आधी रात को कुत्ते भौंक रहे थे।

सुरेश कार से जा रहा था।

रीना के द्वारा मुझे यह बात पता चली।

तुम ने यह कहा था।

ट्रेन कानपुर पहुंच चुकी है।

कारक के भेद

कर्ता कारक

कर्म कारक

करण कारक

संप्रदान कारक

अपादान कारक

संबंध कारक

अधिकरण कारक

संबोधन कारक

Similar questions