Hindi, asked by armanmalik7278, 9 months ago

संक्रमक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु संदेश​

Answers

Answered by ushakumaripal3683
1

Answer:

संक्रामक बीमारियों से बचाव के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने पत्र के माध्यम से कहा है Answers = ( संक्रामक रोगों से बचाव के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने पत्र के माध्यम से कहा है कि बरसात के दिनों में संक्रामक रोग डायरिया, मलेरिया जैसे रोगों की फैलने की संभावना अधिक रहती है। इससे बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों व हाट-बाजारोंमें विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। इसके लिए डुगडुगी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। लोगों को बताया जाए कि जहां तक संभव हो पानी को छानकर या उबालकर पीना चाहिए। गर्म खाना ही खाएं, भोजन को सदैव ढककर रखें। खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं। कुएं या चापाकल का पानी ही इस्तेमाल करें। कै-दस्त या अन्य बीमारी की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को ले जाएं।

Answered by swagmohit
0

भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में जिला शाखा के स्काउट के बच्चों व टीचर्स द्वारा रविवार को संक्रामक रोगों के प्रति लोगों के जागरूक करने मुख्य रेलवे स्टेशन में नुक्कड़़-नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से पानी जमा न होने दें, घर के आसपास कचरा न फैलाएं, गंदगी को न फैलने दें, समय पर डॉक्टरों से जांच करवाने आदि संदेश आमजन को दिया।

नुक्कड़-नाटक में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों से लडऩे व रोकथाम के उपाय बताए गए। नाटक में बताया गया कि इन बीमारियों के कारण लगातार लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है एवं भविष्य में इसकी रोकथाम न होने पर गंभीर परिणाम भोगने पड़ सकते हैं। इस दौरान शाखा कमिश्नर डीएमई अशीष गुप्ता ने कहा कि संक्रामक रोग लापरवाही के कारण फैलते हैं। साफ-सफाई पर ध्यान रखकर व अलर्ट रहकर इन रोगों से बचा जा सकता है।

Similar questions