Hindi, asked by swani2012, 6 months ago

साक्षी है इतिहास हमीं पहले जागे हैं,
जाग्रत सब हो रहे हमारे ही आगे हैं,
शत्रु हमारे कहाँ नहीं भय से भागे?
कायरता से कहाँ प्राण हमने त्यागे हैं ?
हैं हमीं प्रकम्पित कर चुके, सुरपति तक का भी हृदय
फिर एक बार हे विश्व गाओ तुम भारत की विजय !
कहाँ प्रकाशित नहीं रहा है तेज हमारा, दलित कर चुके शत्रु सदा हम पैरों द्वारा,
बतलाओ तुम, कौन नहीं जो हम से हारा, पर शरणागत हुआ कहाँ, कब हमें न प्यारा बस युद्ध मात्र को छोड़कर, कहाँ नहीं हैं हम सदय !
फिर एक बार हे विश्व! तुम गाओ भारत की विजय ! उपरोक्त पद्यांश के आधार पर उत्तर दीजिए (1 अंक * 5 प्रश्न = 5 अंक) 11.‘हमीं पहले जागे हैं’ से क्या अभिप्राय है

Answers

Answered by harashshukla106
28

Answer:

हमी पहले जागे है अर्थात् हमसबको सबसे पहले ज्ञान प्राप्त हुआ दुनिया को समझने में और नए ढंग से विचार करने में

hope u like the ans pls follow me then

Answered by qwstoke
13

" पहले हम ही जागे है " से अभिप्राय है कि सर्वप्रथम हमें उसका ज्ञान हुआ है

उपूर्युक्त पंक्तियों का अर्थ है

- इतिहास गवाह है कि हमारा भारत देश हमेशा से ही जागृत रहा है। जब भी आवश्यकता हुई है हमारे देश के वीरों ने जान की बाज़ी लगाने में भी पहल की है।

- शत्रु हमेशा डर से भागा है। हम भारतवासियों ने कभी डरना नहीं सीखा। कभी भी कायरों की तरह भागे नहीं है, न ही कायरों की तरह पीठ दिखाई है, हमेशा छाती पर वार हुआ है , वीरों की तरह देश पर प्राण न्योछावर किए है।

- कवि कहते है कि फिर एक बार भारत की विजय पर विश्व गीत गाओ, ऐ देश वासियों।

- विश्व में ऐसा कौन है जो हमसे नहीं हारा, हम भारत वासियों का प्रकाश सर्वत्र फैला है इसलिए विश्व गीत गाओ।

Similar questions