Physics, asked by meenakshinarre02, 9 months ago

सूक्ष्म अवस्था को उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by AyushmanAryan
8

hello friend,

hope it's help you,

Explanation:

मनुष्य का शरीर पंच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश से बना हुआ है, यहां पृथ्वी का मतलब ठोस, जल का द्रव, अग्नि का ऊर्जा, वायु का वायु रूप, आकाश का सूक्ष्म रूप है। पृथ्वी का गुण गंध, जल का रस, अग्नि का रूप, वायु का स्पर्श एवं आकाश का शब्द कम्पन है।

Answered by ramesh04jangid
1

Answer:

सूक्ष्म अवस्था का उदाहरण दिमाग है

Explanation:

  • माइक्रोविटा दरअसल एक बेहद छोटा कण है, जो दो अवस्थाओं में रह सकता है। पहली : क्रूड यानी स्थूल अवस्था (जिसका एनालिसिस किया जा सकता है) और दूसरी सटल यानी सूक्ष्म अवस्था (दिमाग जिसका एनालिसिस नहीं कर पाता)।
  • ये दोनों फॉर्म एक दूसरे में काफी हद तक गड्डमड्ड हैं। दोनों रूप एक से दूसरे में बदलते रहते हैं। जब यह क्रूड फॉर्म में होता है तो इलेक्ट्रॉल, प्रोटॉन से भी छोटा कोई कण हो सकता है और जब यह सटल फॉर्म में बदलता है तो यह इतना छोटा हो जाता है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
  • ऐसे में यह सिर्फ एक आइडिया हो जाता है, जिसे ऐसे लोग आसानी से कंसीव कर सकते हैं, जो आध्यात्मिक रूप से ऊंचे स्तर के हैं।
  • मनुष्य का शरीर पंच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश से बना हुआ है, यहां पृथ्वी का मतलब ठोस, जल का द्रव, अग्नि का ऊर्जा, वायु का वायु रूप, आकाश का सूक्ष्म रूप है।
Similar questions