Hindi, asked by vkvksagar14, 11 months ago

सूक्ष्म शब्द का पद परिचय​


NIyati2204: Do we have pad park hay for the exam tomorrow?

Answers

Answered by supratikarpanshubham
0

वाक्यगत शब्दों के रूप और उनका पारस्परिक संबंध बताने में जिस प्रक्रिया की आवश्यकता पड़ती है वह पद-परिचय या शब्दबोध कहलाता है।

परिभाषा :-

वाक्यगत प्रत्येक पद (शब्द) का व्याकरण की दृष्टि से पूर्ण परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है। मेरे सामने गोया सूक्ष्म अर्थो की एक नदी लहरें मार रही थी।"

- सूक्ष्म शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी अमृत इस प्रकार किया है.


vkvksagar14: bhai pad parichay kya hoga
supratikarpanshubham: ok8
Answered by bhatiamona
3

सूक्ष्म शब्द का पद परिचय​

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

सूक्ष्म-  सूक्ष्म = गुणवाचक विशेषण, एकवचन/बहुवचन, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, ‘सूक्ष्म’ के तुरंत बाद आने वाला पद सूक्ष्म का विशेष्य होगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8865654

प्राप्त का पद परिचय , परिश्रम के बिना धन प्राप्त नहीं होता|

https://brainly.in/question/8872641

वह इस दुख को नहीं सह सकेगा पद परिचय|

Similar questions