Hindi, asked by birendramarandi, 11 months ago

सूक्ष्मजीवों के मुख्य वर्ग कौन-कौन से हैं?​

Answers

Answered by shishir303
88

सूक्ष्मजीवों के चार मुख्य वर्गों में बांटा जा सकता हैं, जो कि इस प्रकार हैं...

  1. जीवाणु (Bacteria)।  जैसे कि राइजोबियम, बैसाइलस आदि।
  2. कवक (Fungi)।  जैसे कि मशरूम, पेनिसीलिएम, राइजोप्स आदि।
  3. प्रोटोजोआ (Protozoa)।  जैसे कि अमीबा, पैरामीशियम आदि।
  4. शैवाल (Algae)। जैसे कि क्लेमाइडोमोनास, स्पाइरोगाइरा आदि।

विषाणु (Virus) भी सूक्ष्मजीव होते हैं पर ये अन्य सूक्ष्म जीवों से भिन्न होतें है। विषाणु परजीवी होते हैं और ये किसी जैव संरचना जैसे कि शरीर आदि के अंदर ही पनपते हैं, शरीर के बाहर ये अपना गुणन नही कर पाते।

Answered by sahuashish585
15

Answer:

सूक्ष्म जीवों को चार मुख्य वर्ग में बांटा जा सकता है,

जो कि इस प्रकार हैं

जीवाणु means Bacteria

कवक means Fungi

प्रोटोजोआ means Protozoa

शैवाल means Algae

Similar questions