Biology, asked by maahira17, 1 year ago

सूक्ष्मजीवों का प्रयोग रसायन उवर्रकों तथा पौड़कनाशियों के प्रयोग को कम करने के किए भी किया जा सकता है। यह किस प्रकार संपन्न होगा? व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by Poptonshivir
1

Explanation:

write it in English plzz plzz

Answered by nikitasingh79
1

सूक्ष्मजीवों का उपयोग रसायन उवर्रकों तथा पीड़कनाशियों के रूप में करके उवर्रकों तथा पीड़कनाशियों का प्रयोग कम किया जा सकता है।  

वे पोषक पदार्थ , जो पादपों की वृद्धि की उत्तरदाई होते हैं जैव उर्वरक कहलाते हैं।  

उदाहरण - नाइट्रोजनी जैव उर्वरक कुछ नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीव वायुमंडलीय नाइट्रोजन को स्थिरीकृत कर यौगिकों का निर्माण कर देते हैं; जैसे एसीटोबैक्टर , एजोला , राइजोबियम आदि नाइट्रोजनी स्थिरीकारी जीव हैं।  

ऐसी जीव, जो फसलों को हानि पहुंचाने वाले पीड़कों को नष्ट करते हैं, जैव पीड़कनाशी कहलाते हैं।  सूक्ष्मजीवी द्वारा जैव नियंत्रण प्रमुख रूप से जीवाणु बैसीलस थ्यूरिनि्जएनि्सस जिसे सामान्यतया Bt के नाम से जाना जाता है , के द्वारा बटरफ्लाई केटरपिलर को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा रहा है। Bt टॉक्सिन लार्वा के अंदर पाचन नली में पहुंच जाता है, जिससे लार्वा मर जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14940355#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सूक्ष्मजीवों का प्रयोग ऊर्जा के स्रोतों के रूप में भी किया जा सकता है। यदि हाँ; तो किस प्रकार से इस पर विचार करें?  

https://brainly.in/question/14953580#

प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहितमल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अंतर कौन से हैं?

https://brainly.in/question/14953264#

Similar questions
Math, 7 months ago