संक्षेप में समझाइए
(क) वायु प्रदूषण (ख) जल प्रदुषण तथा
(ग) भूमि प्रदूषण
Answers
Answer:
(क) वायु प्रदूषण :
ऑक्सीजन को छोड़कर वायु में किसी भी गैस की मात्रा संतुलित अनुपात से अधिक होने पर वायु सांस लेने की योग्य नहीं रहती। अतः वायु में ऑक्सीजन किसी भी गैस की वृद्धि अथवा अन्य पदार्थ का समावेश ही वायु प्रदूषण है
वस्तु की जलने या सड़ने से, धूल के कणों से एवं वायु में कीटाणुओं की उपस्थिति से वायु अशुद्ध हो जाती है।
वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण निम्न प्रकार से हैं :
- परिवहन के साधनों से जैसे रेल, मोटर, टैक्सी, ट्रक आदि से वायु दूषित होती है।
- कारख़ानों व मिलों में वस्तुओं के जलने से कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड गैसें पैदा होती है।
- औद्योगिक प्रतिक्रियाओं के परिणाम स्वरूप जो अपशिष्ट पदार्थ होते हैं, उनके सड़ने गलने से भी वायु दूषित होती है।
(ख) जल प्रदुषण :
प्रदूषित जल जीव जंतु में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न कर सकता है । जल प्रदूषक विभिन्न रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु, वायरस आदि कीटाणुनाशक पदार्थ , रासायनिक खाद्य अन्य कार्बनिक पदार्थ, संस्थानों से निकलने वाले अनावश्यक पदार्थ, वाहित मल आदि अनेक पदार्थ हो सकते हैं। इन पदार्थों का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।
औद्योगिक नगरों में जल प्रदूषण निम्न कारणों से हो जाता है :
- नदियों तालाबों में समुंद्र में गंदे औद्योगिक अपशिष्ट आदि के मिश्रण से।
- पानी के स्रोत में रासायनिक पदार्थों से युक्त गंदे व विषैले पदार्थों के मिश्रण से।
- मल प्रवाह की उपयुक्त व्यवस्था न होने से।
(ग) भूमि प्रदूषण :
प्रदूषित जल तथा वायु के कारण भूमि भी प्रदूषित हो जाती है । वर्षा के जल के साथ यह प्रदूषक मिट्टी में आ जाते हैं जैसे वायु में सल्फर डाइऑक्साइड वर्षा जल के साथ मिलकर सल्फ्यूरिक अम्ल बना लेती है। इसी प्रकार जनसंख्या की वृद्धि के साथ साथ अधिक फसल पैदा करने के लिए भूमि की उर्वरता बढ़ाने बनाए रखने के लिए उर्वरकों का उपयोग किया जाता है। विभिन्न प्रकार के कीटाणु नाशक पदार्थ फसलों पर छिड़के जाते हैं। यह सब भूमि के साथ मिलकर हानिकारक प्रभाव डालते हैं । इस प्रकार प्रदूषण ; पौधों की वृद्धि रोकने ,कम करने के कारण या उनकी मृत्यु का कारण हो सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
व्यावसायिक नेतिकता क्या है? व्यावसायिक नैतिकता के आधारभूत तत्वों को बताइए।
https://brainly.in/question/12312753
वातावरण क्या है? वातावरण-प्रदूषण क्या है?
https://brainly.in/question/12312744