Political Science, asked by maahira17, 1 year ago

संक्षेप में उन नए अधिकारों की चर्चा कीजिए, जो हमारे देश में सामने रखे जा रहे हैं। उदाहरण के लिए आदिवासियों के अपने रहवास और जीने के तरीके को संरक्षित रखने तथा बच्चों के बँधुआ मज़दूरी के खिलाफ अधिकार जैसे नए अधिकारों को लिया जा सकता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer with Explanation:

उन नए अधिकारों की चर्चा जो हमारे देश में सामने रखे जा रहे हैं वो है सूचना का अधिकार, महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिए अधिकार , विधान पालिका में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था, साफ पीने के पानी का अधिकार, प्रदूषण मुक्त वातावरण।

इसके अलावा केवल वयस्कों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों और अजन्मे भ्रूणों के लिए भी अधिकार का दावा किया जाता है।

इनमें से कुछ अधिकार जैसे बंधुआ मजदूरी के खिलाफ, सूचना का अधिकार पहले ही नागरिकों को दिया जा चुका है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अधिकार क्या हैं और वे महत्त्वपूर्ण क्यों हैं? अधिकारों का दावा करने के लिए उपयुक्त आधार क्या हो सकते हैं?  

https://brainly.in/question/11842834

किन आधारों पर यह अधिकार अपनी प्रकृति में सार्वभौमिक माने जाते हैं?  

https://brainly.in/question/11842828

Answered by Anonymous
4

Answer:

it is used for the web search engines work with help of programs by the spider and index II❤️‼️

Similar questions