Hindi, asked by sidaqsinghchhatwal, 3 months ago

संक्षेप में उत्तर
क. शेन ने तंदूरवाले लड़के से बहस क्यों की?​

Answers

Answered by dmonisha2009
0

Explanation:

पिंकी – इंस्पेक्टर साहब, एक लड़के ने मुझे Kiss कर लिया

इंस्पेक्टर – जब वो Kiss कर रहा था तो तुमने रोका क्यों नहीं?

पिंकी – कैसे रोकती साहब, मैंने मेहंदी लगाई हुई थी

इंस्पेक्टर काफी देर सोचकर बोला – अगली बार मेहंदी कब लगवाओगी ?

-------

ये रेशमी जुल्फें

चंगू जैसे ही घर लौटा पत्नी कॉलर पकड़कर चिल्लाई- आज कल फेसबुक पर बहुत शायरी डालते रहते हो?

चंगू- अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही

पत्नी- ये तेरी जुल्फे हैं या रेशम की डोर ये किसके लिए लिखा था?

चंगू- तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम पत्नी- तो रात को जब खाने में कोई रेशम की डोर निकल आती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो?

-----

एक बार एक चीते और गधे में बहस हो गई। चीता बोला- आसमान का रंग नीला है। गधा बोला नहीं काला है।

दोनों बादशाह शेर के दरबार में पहुंचे। शेर ने बहस सुनकर चीते को जेल में डालने का हुक्म दिया।

चीता गिड़गिड़ाया- जंगल के बादशाह! मैं सही हूं और आप भी जानते हैं कि सत्य क्या है फिर मुझे ही सजा क्यों मिल रही है?

शेर का फैसला गजब का था। आप भी सुनिए।

शेर ने कहा- मैं जानता हूं कि तुम सही हो पर तुम्हें सजा इसलिए मिल रही है की तुमने गधे से बहस ही क्यों की?

Similar questions