Hindi, asked by FalakLayeeque, 2 months ago

संक्षिप्त प्रस्ताव लिखिए जब आप एक पार्टी में सम्मिलित हुए थे।
Please Help
[Spam=Report]​

Answers

Answered by bhatiamona
2

संक्षिप्त प्रस्ताव लिखिए जब आप एक पार्टी में सम्मिलित हुए थे।

यह दिन मुझे आज भी याद है , जब मैं मुझे पहली शहर की एक पार्टी में बुलाया था और मैं पहली बार पार्टी में गई थी | मैंने हमेशा गाँव में रही हूँ | गाँव में मेरी एक सहेली बनी , जो कभी-कभी गाँव अपने मामा के घर आती थी | उसने मुझे अपने जन्मदिन की पार्टी में शहर में अपने घर बुलाया |

मैं सुनकर बहुत खुश हुई | मैं जाने के लिए बहुत खुश थी | मैं पहले कभी गई नहीं थी , मैं जाना चाहती थी | मैंने पार्टी में जाने के लिए बहुत अच्छी से ड्रेस ली और उसके लिए सुन्दर सा उपहार लिया |

   जब मैं उसकी पार्टी में गई | पार्टी बहुत बड़े हॉल में थी | हॉल को चारों तरफ़ से सजाया हुआ था | देखने में बहुत सुन्दर लग रहा था | तरह-तरह की खाने की चीज़े थी | जो मन करे वो हम खा सकते थे | केक काटने के बाद , सबने उपहार दिए | सबने डांस किया | सब एक जगह मिलकर डांस कर रहे थे | डांस करने के लिए एक फ्लोर बना हुआ था | फ्लोर में लाइटस लगी हुई थी | पार्टी देर रात तक चली | मुझे बहुत मजा आया |

पार्टी का अनुभव मेरे लिए बहुत खास था | मैंने बहुत मजे किए |

Answered by AAYANISRAIL
0

Answer:

Maja aaa rha h

bhot jyada

lag rha h apun bhagwan h

Similar questions