संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्न–
(i) पारिस्थितिक तन्त्र किसे कहते हैं ?
(ii) भारत में पादपों तथा जीवों का वितरण किन तत्त्वों द्वारा निर्धारित होता है ?
(iii) जीवमण्डल निचय से क्या अभिप्राय है ? कोई दो उदाहरण दीजिए ।
(iv) कोई दो वन्य प्राणियों के नाम बताइए जो कि उष्ण कटिबंधीय वर्षा और पर्वतीय वनस्पति में मिलते हैं ।
Answers
Answer:
उत्तर :
(i) पारिस्थितिक तंत्र किसी क्षेत्र के पेड़ पौधे तथा जीव जंतुओं के मेल को कहते हैं। ये पेड़ पौधों तथा जीव जंतु आपस में इतना घुल मिल जाते हैं तथा एक दूसरे पर इतने अधिक निर्भर हो जाते हैं कि उनके अलग अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस प्रकार वे परस्पर मिलकर परिस्थितिक तंत्र का निर्माण करते हैं।
(ii) भारत में पादपों तथा जीवों का वितरण निम्नलिखित तत्त्वों द्वारा निर्धारित होता है :
क) तापमान
ख) सूर्य का प्रकाश
ग) धरातल
घ) वर्षण
ड़) मिट्टी
(iii) जीव मंडल निचय से हमारा अभिप्राय ऐसे क्षेत्र से है जिसमें जैव विविधता की सुरक्षा तथा संरक्षण के उपाय किए जाते हैं।
भारत में ऐसे दो निचय हैं -
क) नीलगिरी जीव आरक्षित क्षेत्र
ख) नंदा देवी जीव आरक्षित क्षेत्र
नीलगिरी भारत का पहला जीवमंडल निचय है।
(iv) वन्य प्राणियों के नाम जो कि उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन मे पाए जाते हैं : हाथी, बंदर ,हिरण आदि।
वन्य प्राणियों के नाम जो कि पर्वतीय वन में मिलते हैं : कश्मीरी महामृग, चितरा हिरण, याॅक, तिब्बती बारहसिंगा आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।