Hindi, asked by hastipat220, 1 month ago

संक्षेपण को किस नियमों के अनुसार एक क्रम में लिखा जाता हैं?

1. साहित्य के नियमों के अनुसार
2. व्याकरण के सामान्य नियमों के अनुसार
3. भाषा के नियमों के अनुसार
4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answers

Answered by dawadeoima
1

4. उपरोक्त में से कोई नहीं

संक्षेपण की प्रक्रिया

मूल अनुच्छेद को पढ़ने के बाद महत्त्वपूर्ण तथ्यों, बातों तथा विचारों को रेखांकित कर लिया जाना चाहिए। रेखांकन करते समय मूल विषय से संबंधित कोई भी महत्त्वपूर्ण अंश नहीं छूटना चाहिए। इसके बाद मूल में व्यक्त किए गए विचारों, भावों तथा तथ्यों को क्रमबद्ध कर लेना चाहिए।

Hope it helps

plz mark me brainliest.

Similar questions