Hindi, asked by gajendrasahu61, 1 month ago

संक्षेपण करते समय कितनी सावधानियां बरतनी चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
0

संक्षेपण लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए...  

  • संक्षेपण लिखने से पहले गद्यांश, लेख, निबंध आदि को बार बार अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए और उसका केंद्रीय भाव समझकर ही संक्षेपण लिखना आरंभ करना चाहिए।  
  • संक्षेपण लिखते समय गद्य में वर्णित मुख्य विचार, वाक्यों, तथ्यों आदि को रेखांकित कर लेना चाहिए और उनका संक्षेपण में प्रयोग करना चाहिए।  
  • संक्षेपण करते समय ऐसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, जिनके माध्यम से अधिक से अधिक बात कही जा सके अर्थात अनेक शब्दों के एक शब्द जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा सकता है।  
  • संक्षेपण करते समय सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलते हुए दो-तीन वाक्यों की बात एक वाक्य में ही कहने का प्रयत्न करना चाहिए।  
  • संक्षेपण करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि मूल लेखक के विचार और भाव संक्षेपण में भी दृष्टिगोचर हो और विषय की मूल आत्मा से नहीं भटकें।  
  • संक्षेपण करते समय हमेशा ऐसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए जिनके माध्यम से अधिक से अधिक बात कही जा सके।  
  • संक्षेपण में भाषा की सरलता मुख्य बिंदु होती है। भाषा शुद्ध एवं सरल होनी चाहिए ताकि पाठक को अच्छी तरह समझ में आ जाए।  

संक्षेपण ऐसा होना चाहिए जो मूल रचना की शुरू से लेकर अंतिम तक सारी बातें स्पष्ट कर सके और जिसको पढ़ कर मूल रचना को पढ़ने की आवश्यकता नहीं रह जाए।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions