साक्षात्कार देते और लेते समय किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए
Answers
Answered by
14
साक्षात्कार देते और लेते समय किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए;
साक्षात्कार लेते समय :
साक्षात्कार लेते समय हमें सामने वाले सबसे पहले बहुत आराम से बात करनी चाहिए | सामने वाले से छोटे सवाल पूछने चाहिए | सामने वाले से उसके निजी ज़िन्दगी से जुड़े हुए सवाल नहीं पूछने चाहिए , जिस उसे कोई दुःख हो | सामने वाले से ऐसे सवाल पूछने चाहिए , उत्तर देने समय उसे अच्छा महसूस हो |
साक्षात्कार देते समय :
साक्षात्कार देते समय हमें सवालों का जवाब बहुत आराम से देने चाहिए | हमें सवालों के जवाब को दोहराना नहीं चाहिए | जवाब देते हुए अपने चेहरे पर गुस्सा नहीं आना चाहिए | हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए इससे आत्मविश्वास बना रहता है | हमें झूठ और बनावटी बातों का सहारा लेकर उत्तर नहीं देने चाहिए |
Similar questions