Social Sciences, asked by divyanshu39822, 3 months ago

साक्षरता दर कैसे मापते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
2

जनगणना के समय घर-घर सर्वेक्षण किया जाता है, तथा आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं।

नवजात शिशु से लेकर सभी जीवित व्यक्तियों के आंकड़े जुटाए जाते हैं। साथ ही शैक्षिक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की जाती है। कार्यात्मक शिक्षा अर्थात् अक्षर पहचानने, किसी भाषा के शब्द पढ़ पाने की स्थिति को बगैर किसी प्रकार के औपचारिक प्रमाणपत्र के साक्षर माना जाता है।

भारत में शिक्षण संस्थानों में दर्ज विद्याथिर्यों की संख्या भी इसे इंगित करती है।

देश की कुल जनसंख्या में उक्त आंकड़ों से प्राप्त संख्या को भाग दे कर औसत ज्ञात कर लिया जाता है।

thanks

Similar questions