(स) कूटीकरण या एनकोडिंग से क्या तात्पर्य है ?
Answers
¿ कूटीकरण या एनकोडिंग से क्या तात्पर्य है ?
✎... कूटीकरण या इनकोडिंग से तात्पर्य किसी संदेश को कूट भाषा में कूटीकृत करने से होता है। कूटीकरण का कार्य संचार की प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जाता है। यह संचार की प्रक्रिया का दूसरा चरण होता है। एक सफल संचार के लिए संदेश का कूटीकरण (एनकोडिंग) आवश्यक होता है। अर्थात अपने संदेश को किसी भाषा में परिवर्तित करना ही कूटीकरण कहलाता है। इसके साथ यह भी आवश्यक है कि कूटीकरण की भाषा संचार के दोनों पक्षों अर्थात प्राप्त कर्ता और प्रेषक दोनों को समझ आती हो।
सरल अर्थों में कहें तो संचार की प्रक्रिया में अपने संदेश को भाषा में परिवर्तित करना ही कूटीकरण (एनकोडिंग) कहलाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और —▼
दूरसंचार' शब्द से क्या आशय है?
https://brainly.in/question/41234069
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○