Hindi, asked by williamcalier547, 1 year ago

संकेत स्थल पर जाकर महाराष्ट्र राज्य के
खादी ग्रामोद्योग की जानकारी पढ़ो और
मुद्दों के आधार पर भाषण तैयार करो :
कपास
विक्रय
धागा
वितरण
बुनाई।
(निर्माण प्रक्रिया​

Answers

Answered by Anonymous
27

Answer:

खादी ग्रामोद्योग

Explanation:

भाषण

प्रिय मित्रो,

आज इस मंच पर मेरा स्वागत करने के लिए आप सबका बोहोत बोहोत धन्यवाद।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरे देश में कोरोना बीमारी के कारण हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं।इसीलिए आज हम आपको बताना चाहेंगे कि खादी ग्रामुद्योग में हजारों नौकरियां हैं जिनसे हमारे देश को बोहोत वित्तीय लाभ होगा।

महाराष्ट्र खादी ग्रामोद्योग विभाग ने राज्य में 2.80 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना बनायी है. इसके लिए बजट को पांच गुना कर इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है.

साथ ही ग्रामीण अंचलों के अलावा नगरों में भी नयी इकाईयां खोलने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है. खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि महाराष्ट्र में विभाग का बजट अब तक 15 करोड़ रुपये है, लेकिन इसे बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसमें करीब 20 हजार इकाईयां स्थापित की जाएंगी. इसके तहत 70 प्रतिशत बजट ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च होगा और शेष 30 प्रतिशत नगरीय क्षेत्र में व्यय किया जाना है.

सभी लोगो को ६ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें आपको

कपास

विक्रय

धागा

वितरण

बुनाई।

की निर्माण प्रक्रिया​ की जानकारी दी जाएगी।

जिन लोगो को आवेदन करना हो कृपया हमारी वेबसाइट पर फॉर्म भेर दें।

धन्यवाद

Answered by Notabackbencher
0

Answer:संकेत स्थल पर जाकर महाराष्‍ट्र राज्‍य के

खादी ग्रामोद्योग की जानकारी पढ़ो और

मुद्दों के आधार पर भाषण तैयार करो ः

Similar questions