Hindi, asked by ala4, 1 year ago

सैक्टर-7
का बस्ती में वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग की ओर से बहुत से वृक्ष लगाए गए थे, किंतु उपेक्षा
अब वे सूख रह है। समाचार-पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखकर इस समस्या के प्रति अधिकारियों के
कीजिए।
| [CBSE
अथवा
ग द्वारा लगाए गए वृक्ष सूखते जा रहे हैं। इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए किसी प्रसिद्ध दैनि
- को आनंद कुंज निवासी अनिमेष की ओर से पत्र लिखिए।
[CBS!

Answers

Answered by kaaconnolly
0

Sector-7

On the occasion of the Van Mahotsav, many trees were planted by the forest department, but neglected

Now they are dry. By writing a letter to the editor of the newspaper,

Do it

| [CBSE

Or

The tree planted by c is drying up. Drawing attention to this problem, a famous daily

- Write a letter from Animesh resident of Animesh.

Is this your question

Answered by Anonymous
25

पत्र लेखन

सेवा में

संपादक

नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली

विषय -सूखते हुए वृक्ष

महोदय

मैं इस पत्र के माध्यम से वन-विभाग के अधिकारियों को सचेत करना चाहता हूँ। कृपया इसे छापकर कृतार्थ करें। वन-महोत्सव बीते अभी दस दिन हुए हैं। दस दिनों पहले सब जगह बड़ा उत्साह था। सड़कों के किनारे हजारों पौधे लगाए गए। पौधों पर जाल खड़े किए गए। जालों पर रंगरोगन किया गया। हरियाली की महिमा पर हरे-भरे नारे लिखे गए। हमें लगा कि अब दिल्ली हरी-भरी होकर रहेगी। परंतु यह सपना अभी से टूटने लगा है। कितने ही जाल अपने स्थानों से गायब हैं। कितने पौधे मुरझा गए हैं। अधिकतर पौधे सूखे पड़े हैं। लगता है कि किसी ने उन बेचारों की सुध नहीं ली। ये सरकारी कर्मचारी तभी जागते हैं, जब कोई बड़ा अधिकारी या मंत्री दौरे पर आता है। उसके बाद ये सो जाते हैं। मेरा वन-विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि इन पौधों को लगाया है तो इनकी देखभाल करें। इन्हें पानी दें। वरना इन्हें इनकी जमीन से उखाड़कर इन पर अत्याचार न करें। इन्हें सूखने के लिए छोड़ देना भ्रूण-हत्या के समान है। आशा है, अधिकारी मुझ प्रकृति-प्रेमी की बात सुनेंगे और शीघ्र कार्यवाही करेंगे।

भवदीय

अनिमेष

आनंद कुंज

दिल्ली

दिनांक :-10 अक्टूबर 2020

Similar questions