Hindi, asked by antiarao0097, 4 months ago

संके तवाचक की पररभाषा व उदाहरण लििें ।​

Answers

Answered by ItzKillerMadhav
6

Answer:

इसे परिणाम द्वारा न केवल माता-पिता को सम्मान प्राप्त हुआ है, बल्कि तुम्हारे गुरुजनों का भी सिर शान से ऊँचा उठ गया है। तुम्हें अपने गुरुजनों का आभार प्रकट करना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की अनुकम्पा से हम सबको यह दिन देखने को मिला है। तुमने जो कठिन परिश्रम करके अच्छे अंक प्राप्त किए उन पर हम सबको गर्व है। अपनी शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करना।

नम्रता मनुष्य को श्रेष्ठ बनाती है। तुम अपने सहपाठियों से कभी अभिमानपूर्ण बात मत करना। झुके वृक्षों पर फल अधिक लगते हैं। मैं आशा करता हूँ कि तुम इसी प्रकार कठिन परिश्रम करते हुए एक दिन सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँच जाओगे।

घर में सब कुशल मंगल है। शुभ कामनाओं के साथ।

तुम्हारा अग्रज,

क. ख. ग.

दिनांक :

Answered by Anonymous
37

\huge\sf\pink{उत्तर:-}

★ वे वाक्य जिसमें हमें एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो, उसे संकेतवाचक वाक्य कहते हैं।

✒ अगर तुम परिश्रम करते तो आज सफल हो जाते।

✒ अगर हम थोड़ा तेज चलते तो बस नहीं छूटती।

Similar questions