Chemistry, asked by s3392914, 3 months ago

स्कंदन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by meenupatel976
1

Answer:

किसी भी कोलाइडी विलयन का अवक्षेप में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को स्कंदन कहते है। इस विधि में कोलाइडी कणों को विपरीत आवेशित इलेक्ट्रोड की तरफ गति करवाया जाता है जहाँ ये कण विद्युत उदासीन हो जाते है और विद्युत उदासीन कणों पैंदे में इक्कठे हो जाते है या स्कंदित हो जाते है।

Answered by shishir303
1

स्कंदन वह प्रक्रिया है, जिसमें कोलाइडी कणों के विद्युत आवेश को यदि किसी भी तरह की विधि द्वारा नष्ट कर दिया जाए तो वह कोलाइडी कणों आपस में संयुक्त हो जाते हैं और संयुक्त होने के बाद कोलाइडी कण आपस में संयुक्त होने के बाद गुरुत्वाकर्षण बल के कारण या तो नीचे बैठ जाते हैं, या स्कंदित होकर नीचे बैठ जाते हैं।

कोलाइडी कणों के नीचे बैठ जाने की क्रिया या स्कंदित होने की क्रिया को स्कंदन कहते हैं।

Similar questions