सिकंदर लोदी ने किस कवि पर भारी जुल्म किया
Answers
सिकंदर लोदी ने किस कवि पर भारी जुल्म किया-
1489 और 1517 के बीच सिकंदर लोदी दिल्ली का सुल्तान था।
सिकंदर लोधी एक क्रूर शासक था और उसकी क्रूरता के कारण हर कोई उससे डरता था। चूँकि कबीर हिन्दू और मुसलमान, पंडित, मुल्ला, शैव, संन्यासी, बम्भन और बनिया आदि दोनों के धार्मिक आडम्बर के विरोध में आवाज उठा रहे थे, इसलिए सभी ने उनके खिलाफ एकजुट होना शुरू कर दिया था।
जब सिकंदर लोधी जौनपुर के रास्ते सासाराम आने वाला था। सुल्तान के जौनपुर में रहने की ख़बर काशी पहुँची और वहाँ कबीर के विरुद्ध एक विशाल धार्मिक सभा हुई, जिसमें सभी धर्मों के ध्वजवाहक शामिल हुए। बैठक के बाद, सभी जौनपुर पहुंचे और सामूहिक रूप से कबीर के खिलाफ सिकंदर लोधी के दरबार में शिकायत दर्ज कराई।
सिकंदर लोधी ने काशी के कोतवाल को जुलाहों के आवास में कबीर को गिरफ्तार करने और अदालत में लाने का आदेश दिया।