Hindi, asked by sumanlakshay804, 8 months ago

स्कंध तद्भव रूप लिखिए​

Answers

Answered by ms8367786
2

Answer

स्कंध - कन्धा tdhbv roop hai

Answered by UsmanSant
0

स्कंध का तद्भव रूप होगा कन्धा

  • स्कंध एक संस्कृत शब्द है जिसका रूप धीरे धीरे बिगड़ कर कंधा हो गया। स्कंध से पहले कंध हुआ फिर कंधा।
  • रूप दो प्रकार के होते हैं — तत्सम और तद्भव।
  • तत्सम शब्द वे शब्द होते हैं जो शब्द संस्कृत भाषा से लेकर किसी अन्य भाषा में बिना किसी परिवर्तन के उसी रूप में अन्य भारतीय भाषाओं में प्रयोग किये जाते हैं। तत्सम का शाब्दिक अर्थ है – उसके समान
  • उदाहरण – वायु, सूर्य, अग्नि, अश्रु, , अकस्मात, अन्न, प्रकाश, अज्ञानी,पत्र, आश्चर्य, कृषक, अमृत, अखिल, आर्य, उपवास,ग्राहक, कर्पूर, , कार्य, आदि।
  • तद्भव शब्द वे शब्द होते हैं जिनका उद्भव संस्कृत से तो होता है परंतु वे जिस भाषा में प्रयोग किए जाते है उसी के अनुकूल उनका रूप बदल जाता है।
  • उदाहरण — आग, हवा, सूरज, आंसू, अचानक, अनाज, किसान, कपूर, काम आदि।

#SPJ2

Similar questions