स्क्वायर मीटर परसेंट पर पांच 25 मीटर रिकॉर्ड दिसावर
Answers
लाला पटेल की लाइब्रेरी को अपने हाथों ने टू जी ट u
Answer:
मैंने पिछली बार भी कहा था और इस बार भी कहता हूं कि मैंने बचपन में पहली बजट स्पीच सुनी तो माननीय वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी की सुनी। उनसे मुझ जैसे लोगों को बहुत अपेक्षाएं रहती हैं कि शायद देश के लिए कुछ नया होने वाला है, नई घोषणा होने वाली है। जब इस देश के प्रधानमंत्री स्वयं वित्त विशेषज्ञ हों, श्री रंगराजन इकनॉमिक सलाहकार वित्त विशेषज्ञ हों, मोंटेक सिंह आहलूवालिया प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन और वित्त विशेषज्ञ हों और स्वयं वित्त मंत्री जिनके प्रधानमंत्री फाइनेंस सैक्रेट्री रहे हों, इसका मतलब है कि उन्होंने वित्त के बारे में पूरी जानकारी मनमोहन सिंह जी, मोंटेक सिंह जी और रंगराजन जी को सिखाई और पढ़ाई होगी और इससे देश कहीं न कहीं आगे बढ़ते नजर आना चाहिए। मैंने इस बजट को देखा और मैं सोच रहा था कि आज क्या बोलूं। आज सुबह मैं गाड़ी में आ रहा था तो एक गाना बज रहा था और मुझे लगा कि वित्त बजट के बारे में यही एक लाइन काफी होगी। आप सब लोगों को इस गाने के बारे में पता होगा और वह लाइन है - “अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म, ये मंजिलें हैं कौन सी, न वो समझ सके न हम।” इस बजट के बारे में वे क्या कहना चाहते थे, मैं कुछ नहीं समझ पाया। यदि वे फिस्कल डेफिसिट को माइनस करने की बात कहते हैं, डॉ. जोशी कल बता रहे थे कि कहीं न कहीं एकाउंट में फेरबदल हुई है। 3,82,000 करोड़ को 4,01,000 करोड़ को रिवाइज एस्टीमेट में डाला गया है। इसके बाद थ्री जी आप्शन में ज्यादा पैसा गया लेकिन एक चीज जो किसी वक्ता ने नहीं कही कि आपने पेट्रोल प्राइस के बारे में कहा कि टैक्स पांच परसेंट ले रहे हैं, कस्टम डय़ूटी ले रहे हैं, उसे 70 डॉलर के तौर पर जोड़ा था कि 70 डॉलर कच्चे तेल का दाम होगा और उसके हिसाब से इतना रेवेन्यू मिलेगा। जबकि कभी पेट्रोल 70 डॉलर पर नहीं आया, वह जब भी आया 80, 90 या 100 पर आया। क्या आप इसे रेवेन्यू डेफिसिट को कम करने के लिए नहीं डाल रहे हैं? क्या आपने कभी प्रयास किया कि उसे आम जनता तक कैसे लाएंगे? यदि आपने बजट एस्टीमेट 70 डॉलर पर बनाया तो पेट्रोल और डीजल का प्राइस बढ़ा रहे हैं तो इसे आम जनता तक ट्रंसफर क्यों नहीं किया