Hindi, asked by lakshiramparajapati, 3 months ago

स कहते है?
प्र09 पुरातत्वविद् किस प्रकार अतीत का पुनर्निर्माण करते है, वर्णन करें।
अथवा
विवाह के प्रकारों का वर्णन कीजिए?
प्र010 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के कारणों का वर्णन करें।
अथवा
1857 के स्वतंत्रता संग्राम के असफलता के कारण क्या थे? वर्णन करे।
प्र011 जैन धर्म की महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर प्रकाश डालिए।
अथवा
महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं का उल्लेख कीजिए।
प्र012 महाजनपदो की प्रमुख विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।
अथवा
मगध के एक शक्तिशाली राज्य के रूप में उदय के कारणों का वर्णन
प्र013 मौर्य प्रशासन के प्रमुख अभिलक्षणों की चर्चा कीजिए।​

Answers

Answered by monosmita
4

Explanation:

पुरातत्व के वस्तुओं की पहचान एक विशेष प्रक्रिया के जरिये की जाती है l यहाँ एक महत्वपूर्ण हडप्पा स्थल मोहनजोदड़ों में हुए उत्खननों में अवतल चकियाँ बड़ी सख्यां में मिली और ऐसा प्रतीत होता है की अनाज पिसने का ये एक मात्र साधन था यें चकियाँ कठोर, कंकरीले, अग्निज अथवा बलुआ पत्थर से निर्मित थी जिन्हें मिट्टी में जमा कररखा जाता था ताकि इन्हें हिलने से रोका जा सके l

2. दो मुख्या प्रकार की चक्कियां मिली है जिसमे पहेली चक्की में दो पत्थर को आपस में रगड़ा जाता था जिससे निचला पत्थर खोकला हो जाता था जिन्हें मसालों और जड़ी बूटी को पिसने में प्रयिग किया जाता था और दूसरी चक्की में केवल सालन या तरी बनाने में उपयोग किया जाता था

3. नैके-ने खोजी गई वस्तुओं की तुलना आजकल की चक्कियो से बनी l

4. पुरातत्वविद सामाजिक तथा आर्थिक भिन्नताओं को जानने के लिय कई विधि का प्रयोग करते थे इन्हीं विधियौं में से एक शवाधानों का अध्यन करते थे जैसा की मिस्त्र के कई पिरामिडों में से कई पिरामिड राजकीय शावाधन थे l जहाँ बड़ी मात्र में धन दफनाया जाता था l

5. ऐसीं पुरावस्तु का अध्यन जिन्ही पुरातत्वविद मोटे तौर पर भिन्नताओ को पहचानने में करते ते जो की एक अन्य विधि है l

6. प्रस्तर पिण्ड, पुरे शंक, तथा ताँबा अयस्क जैसे कचा माल; ओजार; आपूर्ण वस्तुएँ ;त्याग दिया गया माल तथा कूड़ा-करकट जो की शिल्प कार्य के संकेतकों में से एक थे पुरातत्वविद श्लिप-उत्पादन के केन्द्रों को पहचानने के लिए इनसब का प्रयोग करते थे l

Similar questions