स्कल का काम न करने के बारे में दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए।
Answers
स्कूल का काम न करने के बारे में दो मित्रों के मध्य संवाद लिखिए।
Answer:
सोनू : हेल्लो मोनू कल से छुट्टियां खत्म हो रही है |
मोनू : हाँ यार |
सोनू : तूने स्कूल का काम किया क्या |
मोनू : नहीं यार मैंने नहीं किया और तूने किया ?
सोनू : नहीं मैंने भी नहीं किया |
मोनू : अब कल स्कूल में क्या बोलेंगे जब सर पूछेंगे तो?
सोनू : कोई नहीं कल की देख लेंगे बोल देंगे कुछ भी |
मोनू : थोड़ी सी तो छुट्टियां थी काम करना था या फिर घूमना था |
सोनू : सच कह रहे हो , इतना सारा काम दिया था समय नहीं मिला करने का मैं घुमने चला गया अपने मामा क घर दिल्ली |
मोनू : कल देखते है क्या होता स्कूल में |
स्कूल द्वारा दिया गया होमवर्क पूरा न होने पाने के लिये दो मित्रों के बीच संवाद
अमित — धरम, ये पूरे हफ्ते की छुट्टियां कैसे बीत गयी पता ही नही चला।
धरम — हाँ वो तो ठीक है पर मुझे एक चिंता हो रही है।
अमित — क्या?
धरम — टीचर ने इन सात दिनो की छुट्टी में ढेर सारा होमवर्क दे दिया था जो अभी तक पूरा ही नही हुआ। छुट्टी की मौज-मस्ती में पढ़ाई पर विशेष ध्यान नही दे पाया। हम लोग तीन दिनों के लिये बाहर घूमने चले गये थे।
अमित — हाँ यार मेरे साथ भी यही समस्या हो गयी। मैं भी अपने मामा के घर चला गया था कल ही आया हूँ। स्कूल की होमवर्क बुक ले जाना भूल गया।
धरम — कल स्कूल है होमवर्क पूरा नही किया तो टीचर से बड़ी डांट पड़ेगी।
अमित — ऐसा करते हैं आजका आधा दिन बाकी है तुम नोटबुक आदि लेकर मेरे घर आ जाओ। फिर दोनो मिलकर होमवर्क को पूरा करते हैं। जल्दी हो जायेगा।
धरम — हाँ ये ठीक रहेगा। मैं अभी अपने घर जाता हूँ और नोटबुक लेकर आता हूँ।
अमित — और हाँ अपनी माँ को बोल देना तुम रात को देर से लौटेगे। खाना भी मेरे यहाँ ही खाना।
धरम — ठीक है, सहयोग के लिये धन्यवाद दोस्त।
अमित — धन्यवाद की कोई बात नही। आज हम दोनों अपना होमवर्क पूरा करके ही दम लेंगे।
धरम — बिल्कुल ऐसा ही होगा।